अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी सावधान नाबालिगों को बाइक की चाभी देना पड़ेगा महंगा । जी हाँ, अगर आप भी अपने नाबालिग बच्चे को बाइक चलाने के लिए दे रहे है तो बिलकुल ही देना बंद करे , नही तो हो सकता है आपको भी चालान के रूप से मोटी रकम चुकानी पड़ सकती है। वह भी इतनी कि उतने में सेकेंड हैंड बाइक आपको मिले। दरअसल, सीतामढ़ी जिला परिवहन विभाग की एक बड़ा कारवाई सामने आयी है। हालांकि, ऐसी कारवाई जारी रहे तो सड़क दुर्घटना में काफी कमी आ सकती है। वही नाबालिग रोड पर गाड़ी लेकर निकलने की कोशिश भी नही करेंगे। परिवहन विभाग के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक नाबालिग को बाइक चलाते पकड़े जाने पर 32 हजार 5 सौ रुपये का चलान काटा गया है। जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त चेकिंग अभियान चलाया रहा है। इसी कड़ी में मोटरयान निरीक्षक एसएन मिश्रा के द्वारा बाइक चला रहे एक नाबालिक बच्चे को रोककर पहले डांट लगाई, फिर उसका चलान काटा। परिवहन विभाग के मोटर यान निरीक्षक एसएन मिश्रा ने नगर थाना क्षेत्र के कांटा चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक नाबालिक बच्चे को बाइक चलाते देखा और उसे रोककर 32500 रुपए का चालान कर दिया। साथ निरीक्षक ने सख्त हिदायत भी दिया कि, अगली बार अगर पकड़े गए तो बाइक को भी जब्त कर लिया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने ने कहा कि जिले में परिवहन विभाग के द्वारा किसी भी सूरत में यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए परिवहन विभाग लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रहा है। बगैर हैमलेट वाले बाइक चालक और बगैर सीट बेल्ट लगाए चलने वाले वाहन चालकों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ।