अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी:- बथनाहा, बीडीओ अजीत कुमार प्रसाद व सीडीपीओ कुसुम कुमारी के निर्देशन एवं बचपन बचाओ आंदोलन के पहल से बथनाहा प्रखंड के हरनहिया पंचायत में वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की नियमित मासिक बैठक सुनिश्चित करने हेतु शनिवार को किशनपुर गाँव में पंचायत के सभी आंगनबाड़ी सेविका सह संयोजक वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के साथ बैठक की गई. बैठक में महिला पर्यवेक्षिका प्रतिभा लता ने बताया की वार्ड स्तर पर बाल संरक्षण समिति की मासिक बैठक नियमित आयोजित कर बाल विवाह, बाल श्रम , बाल व्यापार, बगैर किसी परिजन के साथ बच्चों का गांव से पलायन को रोकने हेतु सामुदायिक जागरूकता बढ़ाना है. स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों का दाखिला . लड़कियों के साथ भेदभाव, परिवार एवं स्कूल में शारीरिक प्रताड़ना आदि जैसे नुकसान को रोकना है, स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों, मजदूरी में लगे बच्चों, मजदूरी के लिए गांव से बाहर चले गए बच्चों की संख्या, गुमशुदा बच्चों आदि का रिकॉर्ड रखना है, समुदाय में बाल अधिकारों के हनन के मामले की रिपोर्टिंग करना साथ ही बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों एवं योजनाओं के प्रति समुदाय में जागरूकता बढ़ाना है. वही बचपन बचाओ आंदोलन के सहायक परियोजना अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी ने बच्चे के सुरक्षा हेतु बाल संरक्षण के नियम के बारे में विस्तृत रूप से बताया.