अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, आगामी 1 फरवरी से शुरू होने वाली बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रश्न पत्र अब नियंत्रण कक्ष में नहीं बल्कि वर्ग कक्ष में खोले जाएंगे इस आशय की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश प्रसाद ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित एमपी हाई स्कूल के सभा कक्ष में केंद्राधीक्षकों की विशेष बैठक में दी। इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए नोडल ऑफिसर के रूप में तैनात डायट प्रिंसिपल डॉ अर्चना ने बताया कि इस बार बिहार बोर्ड द्वारा प्रश्न पत्र के लीक होने की संभावना को जीरो करने को लेकर यह कदम उठाया गया है। हर कमरे में प्रश्नपत्र का सील्ड पैकेट वर्ग कक्ष में परीक्षार्थियों के सामने खोले जाएंगे। खोलने से पूर्व वर्ग कक्ष में तैनात दो वीक्षक और 2 परीक्षार्थियों के हस्ताक्षर उस सील्ड पैकेट पर होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में 10 मिनट पूर्व अर्थात 9:30 से शुरू होने वाले परीक्षा के लिये 9:20 तक ही प्रवेश दिया जाएगा वहीं द्वितीय पाली में 1:45 से होने वाली परीक्षा के लिए 1:35 तक ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी। किसी भी स्थिति में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में जूता मोजा पहन कर आने की इजाजत नहीं होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी 47 परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध न्यूनतम सुविधाओं की समीक्षा की। सभी केंद्र अधीक्षकों से पानी शौचालय बिजली व उपस्कर की उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की । सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व केंद्र अधीक्षकों ने सभी परीक्षा केंद्रों पर उपस्कर उपलब्ध होने की सूचना दी। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों के लिए वीक्षकों की सूची का रेंडमाइजेशन कर दिया गया है। परीक्षा को कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण वातावरण में कराना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना डॉ अमरेंद्र पाठक, शिक्षक एसएन झा, समेत सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी समेत सभी केंद्राधीक्षक मौजूद थे।