• Fri. Mar 31st, 2023

मिथिलांचल की बेटी मस्कत में करेगी बिहार का प्रतिनिधित्व

ByFocus News Ab Tak

Jan 30, 2023

::: चार दिवसीय साहित्य संवर्धन यात्रा में गूँजेगा बिहार और साहित्य

::: सीतामढ़ी के मानिकचौक हाई स्कूल की शिक्षिका हैं डॉ मीनाक्षी मीनल

:::: अखिल भारतीय साहित्य परिषद की बिहार प्रदेश सचिव है डॉ मीनल

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतामढ़ी : आसन्न 31 जनवरी से 4 फरवरी तक ओमान की राजधानी मस्कत में आयोजित पाँच दिवसीय साहित्य संवर्धन यात्रा में मिथिलांचल ( मुजफ्फरपुर ) की बेटी बिहार प्रान्त का प्रतिनिधित्व करेगी। जिले के मानिकचौक उच्च विद्यालय की शिक्षिका सह अखिल भारतीय साहित्य परिषद बिहार इकाई की सचिव डॉ मीनाक्षी मीनल को विदेश में बिहार प्रान्त का प्रतिनिधित्व करने का पहला मौका मिला है। सोमवार को मुम्बई हवाई अड्डा से मस्कत के लिए प्रस्थान कर चुकी है। यात्रा से पूर्व डॉ मीनल ने कार्यक्रम के संदर्भ में बताया कि भारतीय हिन्दी साहित्य की गूँज देश से विदेश तक हर किसी की पसंद बनी है। साहित्य संवर्धन यात्रा में भारत से कुल 13 साहित्यकार भाग लेंगे। इनमें अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीधर पराड़कर, धीरज शर्मा, प्रदीप सदाशिव पराड़कर, साधना बलवते, पवनपुत्र बादल, ऋषि कुमार मिश्रा, दिनेश प्रताप सिंह, कलाधर अर्जुनलाल आर्य, डॉ मीनाक्षी मीनल व नीलम राठी समेत अन्य शामिल है। कहा कि आधुनिकता एवं परंपरा का अदभुत संगम स्थल पर ऐतिहासिक स्थलों का भरमार है। साहित्यकारों द्वारा उन स्थलों का भ्रमण और अवलोकन कर तथ्य संग्रह किया जाएगा। डॉ मीनल ने बताया कि साहित्यिक यात्रा में भारत के जाने – माने साहित्यकारों के साथ भाग लेने का अवसर मिला है। साथ ही बिहार का प्रतिनिधित्व करने का गौरव भी प्राप्त हुआ है। अखिल भारतीय साहित्य परिषद बिहार के सीतामढ़ी इकाई के संगठन मंत्री वाल्मीकि कुमार ने यात्रा आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सीतामढ़ी जिला के लिए गर्व की बात है कि मानिकचौक उच्च विद्यालय की शिक्षिका विदेश जाकर साहित्य का परचम लहराएगी। यह अवसर सम्पूर्ण मिथिलांचल की बेटियों के लिए गर्व का पल है।

Related Post

दशकों से ‘भगवान’ के लिए कपड़े बना रहा ‘अल्लाह’ का बंदा
अब्दुल कादिर और उनके बेटे मो. सुहैल के हाथ से सिले कपड़ों से सुसज्जित होते है भगवान श्रीराम, जानकी और हनुमान के परिधान
पिछले तीन पीढ़ियों से लगातार सिलाई कर रहा अब्दुल कादिर और उनका परिवार
जानकी मंदिर, हनुमान मन्दिर, श्याम मंदिर समेत दर्जनों मंदिरों के कपड़ों की करता है सिलाई
सीतामढ़ी की बेटी को राज्यपाल ने स्वर्ण पदक से किया सम्मानित
सीतामढी भव्य सामूहिक रुद्राभिषेक का हुआ आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed