• Fri. Jun 9th, 2023

भगवान राम सीता जी से मिले बगैर ही अयोध्या के लिए हो गए रवाना : बलवंत

ByFocus News Ab Tak

Jan 31, 2023

नेपाल से अयोध्या जा रही शालिग्राम शिला पत्थर सीतामढ़ी के रास्ते न जाकर मधुबनी,दरभंगा मुजफ्फरपुर,के रास्ते मोतिहारी जिले के पिपरा कोठी,मोतिहारी के रास्ते पिपराकोठी एवं अन्य जगहों पर ले जाने को लेकर डोनल मंत्रालय भारत सरकार के डॉ बलवंत शास्त्री ने क्या कहा

आज अयोध्या और जनकपुर के कुछ लोगों को अपनाकर बहुत बड़ा षड्यंत्र किया है ।आज मां भगवती सीता से राम जी को मिलने नहीं दिया गया है ,नेपाल से शालिग्राम पत्थर आया जनकपुर में स्वागत हुआ लेकिन भीठ्ठामोर से निकलने के बाद षड्यंत्र की तहत सीता जन्म भूमि सीतामढ़ी नहीं आने दिया रोड बदल कर के मधुबनी की रास्ता से अयोध्या ले जाया जा रहा है। मैं पूछना चाहता हूं नेपाल स्थित जनकपुर राजा जनक की राजधानी का भी अस्तित्व सीतामढ़ी से है ,पूरे मिथिला का अस्तित्व सीतामढ़ी है ।अयोध्या भी धन्य धन्य हुआ सीतामढ़ी से आज भी अयोध्यावासी सीतामढ़ी में आकर अपने आप को धन्य समझता है क्योंकि सीता जन्म स्थल सीतामढ़ी है सीतामढ़ी के आम जन पलके बिछा कर के बैठा था शालिग्राम यहां आएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं इसमें सीतामढ़ी के आम जन सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीति से जुड़े हुए लोग भी दोषी है। इसलिए, मुजफ्फरपुर होकर के अयोध्या ले जाया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *