• Sat. Jun 3rd, 2023

शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त माहौल में इंटर परीक्षा आज से शुरू

ByFocus News Ab Tak

Feb 1, 2023

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतामढ़ी जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ,पटना द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा –2023 के सफल संचालन हेतु कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न को लेकर कमला गर्ल हाई स्कूल डूमरा, मुरादपुर मध्य विद्यालय का किया गया औचक निरीक्षण।

जिलाधिकारी महोदय ने परीक्षा के विधि-व्यवस्था को लेकर मौजूद प्रशासनिक पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने केन्द्र पर निरीक्षण के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण में स्वच्छ व कदाचार परीक्षा संपन्न कराने हेतु मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे एवं वीडियोग्राफी की समुचित व्यवस्था की गई है।

सभी एसडीओ,एसडीपीओ सहित वरीय अधिकारी भी परीक्षा केंद्रों पर पहुँचकर ले रहे है जायजा।

सभी परीक्षा केन्दों के आस-पास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परीक्षा को लेकर किसी भी तरह के अफवाह फैलाने वाले बक्शे नहीं जाएंगे। पुलिस विभाग का साइबर सेल एवं जिला प्रशासन का आईटी एवं पीआरडी सेल के द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed