सीतामढ़ी भारतीय जनता पार्टी कार्यालय सिमरा में जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यसमिति बैठक की सफलता हेतु बैठक का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष सिंह ने कहा 5 फरवरी को जिला कार्यसमिति की बैठक परिहार विधानसभा अंतर्गत गांधी उच्च विद्यालय परिहार में की जाएगी। परिहार विधायक गायत्री देवी एवं पूर्व विधायक राम नरेश यादव जिला कार्यसमिति बैठक की तैयारी हेतु कार्य कर रहे हैं ।जिला से जिला महामंत्री आशुतोष कुशवाहा को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है ।विधानसभा प्रभारी संजीव चौधरी कार्यक्रम को सफल बनाने में योजनाबद्ध रूप से जुड़े हुए हैं ।
जिलाध्यक्ष सिंह ने यह भी कहा 11 फरवरी को समर्पण दिवस के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुण्यतिथि समारोह का आयोजन प्रत्येक बूथ पर किया जाना है। जिसके लिए सभी बूथ कमेटी को तैयार रहने की आवश्यकता है ।लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव को देखते हुए बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान की सफलता हेतु संपूर्ण बूथ कमेटी का निर्माण अति आवश्यक है ।
आज की बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रोफ़ेसर उमेश चंद्र झा, जिला उपाध्यक्ष दिनकर पंडित ,संजीव चौधरी ,शिव शंकर प्रसाद,भवनाथ मिश्रा ,जिला महामंत्री अरुण गोप, नंदकिशोर सिंह, आशुतोष कुशवाहा, किसान मोर्चा अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ,कोषाध्यक्ष ध्रुव शर्राफ,मीडिया प्रभारी आग्नेय कुमार ,आईटी संयोजक राहुल शांडिल्य ,कार्यालय प्रभारी उदय शंकर शर्मा ने उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाया।