• Fri. Jun 9th, 2023

सीतामढ़ी दूसरे दिन नकल करते एक छात्र निष्कासित, 400 परिक्षार्थियी की छूटी परीक्षा।
–परीक्षा में नकल को ले अबतक 12 वीक्षकों से मांगी गई स्पस्टीकरण

ByFocus News Ab Tak

Feb 2, 2023

अमित कुमार की रिपोर्ट

सीतामढ़ी। जिले के 47 केंद्रों पर इंटरमीडिएट परीक्षा चल रही है। गुरुवार को दूसरे दिन प्रथम पाली में 8639 में 8513 परिक्षार्थियी ने परीक्षा में भाग लिया एवं 126 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। वही द्वितीय पाली में 18734 में 18460 उपस्थित तथा 274 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।

बेलसंड के हितनारायन हाईस्कूल चंदौली परीक्षा केंद्र से दूसरी पाली में एक छात्र कदाचार के आरोप में निष्काषित हुआ। प्रथम पाली में भौतिक विज्ञान और अंग्रेजी विषयों की परीक्षा आयोजित हुई थी। 9.30 बजे प्रथम और दोपहर 1.45 बजे से दूसरी पाली की परीक्षा प्रारंभ हुई। इस बार भी छात्राओं की संख्या अधिक है।

प्रशासन का दावा शांतिपूर्ण व निष्पक्ष माहौल में हो रही परीक्षा :-

जिला प्रशासन ने दावा किया है कि दूसरे दिन भी जिले में शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त माहौल में इंटर परीक्षा संपन्न हुई। जिलाधिकारी मुनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने स्वयं क्षेत्र भ्रमण कर कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। दूसरे दिन भी बेलसंड से एक छात्र को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्काषित किया गया। आज सभी एसडीओ, एसडीपीओ सहित वरीय अधिकारी भी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर लगातार परीक्षा का जायजा ले रहे थे।

सुरक्षा का था पुख्ता इंतेजाम :

परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश करने की अनुमति दी गई थी। महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला कर्मियों ने ली। केंद्र कैंपस में तलाशी रूम बनाया गया था। जिसमें परीक्षार्थियों की तलाशी ली जा रही थी। प्रवेश द्वार पर कर्मी व पुलिस जवान तैनात थे। प्रवेश पत्र देखने के बाद ही प्रवेश कराया गया। एक बेंच डेक्स पर दो परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *