सीतामढ़ी जिले के एक शिक्षक ने शिक्षा के पेशा को बदनाम करने का कम किया है. मामला जिले के बथनाहा प्रखंड का है जहां गुरु-शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है. बताते चले की कोचिंग पढ़ाने वाला शिक्षक ने ही अपनी छात्रा को लेकर फरार हो गया. छात्रा के परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई तब उन्होंने काफी खोजबीन की. बाद में पुलिस थाने में शिकायत देते हुए एफआईआर दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया की थाना क्षेत्र के मझौरा निवासी दुखा दास, पुत्र अशोक दास, पत्नी सोना देवी, पुत्री बबिता देवी और पुत्र सुबोध कुमार सहित चार अज्ञात लोगों को आरोपित किया है. दर्ज प्राथमिकी में लड़की के पिता ने बताया है कि मझौरा स्थित एक कोचिंग संस्थान में उनकी बेटी बीते दो वर्षों से कोचिंग करती थी। उसी दौरान कोचिंग संचालक मेरी पुत्री के साथ प्रेम संबंध बना लिया। जिसकी सूचना प्राप्त होने पर अपनी पुत्री को कोचिंग भेजना बंद करा दिया। बावजूद आरोपी बार-बार मेरे घर के इर्द-गिर्द अपने साथियों के साथ भटकता रहता था। जिसे देख मैंने आरोपी को मनाही भी किया। लेकिन, इसी बीच मेरी पुत्री को बीते चार दिन पूर्व आरोपियों ने अपहरण कर लिया। पीड़ित परिवार का कहना है की उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो इसके लिए लड़की को सुरक्षित बरामद कराने का गुहार लगाया है. इसको लेकर बथनाहा थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने इस केस के लिए एएसआई ललन कुमार अधिकृत किया है. इस संबंध में अनुसंधानक ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है। फ़िलहाल मामले केजंच के साथ -साथ अपहृता की खोज की जा रही है।
