ब्यूरो रिपोर्ट
गया: बिहार के गया में महिला के साथ दुष्कर्म मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी केस दर्ज होने के महज तीन घंटे के भीतर की गई है. आरोपियों ने महिला का वीडियो भी बना लिया था. पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए मामले की छानबीन में जुटी है.

गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पीड़िता के द्वारा 3 फरवरी को महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बरतारा बाजार से वह अपने गांव लौट रही थी. रास्ते मे सुनसान जगह पर उसके साथ जबर्दस्ती की गयी. एफआईआर दर्ज होने के कुछ घंटे के बाद ही पुलिस द्वारा अभियुक्त कमलेश सिंह और पिंटू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया. पिंटू चौधरी रिश्ते में पीड़िता का चचेरा देवर है.

दोनों टनकुप्पा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि यह घटना 29 जनवरी की है. पीड़िता द्वारा सूचना देने के बाद स्पेशल टीम का गठन किया गया. लिखित शिकायत मिलने के 3 घंटे के अंदर ही पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद दोनों को जेल भेजा जाएगा.