ब्यूरो रिपोर्ट
शिवहर—नगर परिषद शिवहर चुघरा पोखर श्री अंबेकेश्वरी नाथ शिव मंदिर से अष्टधातु की सभी मूर्तियां चोरी।
व्यवस्थापक महादेव साह के द्वारा बताया गया कि लगभग 50 लाख रुपए की मूर्ति की चोरी की गई है।
मौके पर शिवहर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर समर्थ कुमार पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए।
बताया गया कि 100 साल पुराना मूर्ति था और कुछ ही दिन पूर्व और भी मूर्ति की स्थापना की गई थी।
पुजारी राकेश कुमार यादव के द्वारा बताया गया कि सुबह 6:00 बजे बाहर शौच जाने के दौरान चोरी हुई है। मंदिर के अंदर काम भी चल रहा था जो अभी तक मजदूर नहीं आया था।
वही एक महीना पहले मोबाइल एवं साइकिल भी पूजारी की चोरी कर ली गई थी। इंस्पेक्टर सामर्थ्य कुमार के द्वारा सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है थाना अध्यक्ष ने चोरी होने की पुष्टि की है।