बिहार: बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह की रिहाई को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पटना में पिछले महीने दिए गए बयान अभी फलीभूत नहीं हुआ है, लेकिन वह पैरोल पर बाहर आ गए हैं। बताते चले की रविवार शाम सहरसा मंडल कारा से उनकी रिहाई हुई।
बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह की रिहाई को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पटना में पिछले महीने हुए क्षत्रियों के एक कार्यक्रम में दिया गया बयान अभी फलीभूत नहीं हुआ है, लेकिन वह पैरोल पर बाहर आ गए हैं। आनंद मोहन को सहरसा मंडल कारा से पहली किश्त में 15 दिनों के लिए पैरोल पर रिहा किया जा रहा है क्यूंकि 10 फरवरी को बेटी की शादी के अवसर पर फलदान है तो वही 15 फरवरी को होने वाले विवाहोत्सव के लिए उन्हें रिहा किया गया है। शाम 5:18 बजे जेल से निकलने के बाद उन्होंने समर्थकों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही उनकी रिहाई हो जाएगी। उन्होंने पैरोल को फिलहाल 15 दिनों का बताया। उन्होंने समर्थकों के साथ मीडिया के जरिए आमजन से भी अपील की कि वह उनकी बेटी एडवोकेट सुरभि आनंद की शादी में शामिल हो कर आशीर्वचन देने का निमंत्रण भी दिया है ।
