अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, शिवहर में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान 55 वर्षीय जगदीश बैठा की मौत पटना के नारायणी अस्पताल में इलाज़ के दौरान हो गई। मंगलवार को जवान के पार्थिव शरीर को सीतामढ़ी स्थित होमगार्ड कार्यालय लाया गया, जहां उनके पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर देकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। शव लेकर परिजन जवान के पैतृक गांव रीगा प्रखंड के बसंतपुर के लिए रवाना हो गए।

इससे पूर्व मृतक जवान के दाह संस्कार के लिए होमगार्ड डीएसपी गौतम कुमार द्वारा 7 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग परिजनों को दिया गया, साथ ही भरोसा दिया गया की जवान के आश्रितों को चार लाख का अनुग्रह अनुदान की राशि भी दिया जाएगा।साथ ही मृतक के आश्रिता को 2 वर्ष तक 2000 रुपये पेंसन भी दिया जायेगा,आजीवन ईपीएफ कटौती के आधार पर पेंशन साथ ही घर मे एक इंटर पास लड़के को अनुकम्पा का लाभ भी दिलवाया जायेगा। गार्ड ऑफ ओनर में सहायक मंतोष कुमार, रामसकल सिंह, देवेन्द्र कुमार,लालबाबू प्रसाद, कुणाल कुमार,गौतम कुमार, वीरेन्द्र साह, राम किशुन, विरेश कुमार,सत्यनारायण कुमार,वीरेन्द्र झा,शिवशंकर महतो समेत मृतक के परिजन मौजूद थे।
मौके पर जिला अध्यक्ष रघुनंदन बैठा समाजसेवी मनोज बैठा उनके परिजन विजय बैठा प्रकाश बैठा शिक्षक कपिल देव बैठा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे