• Fri. Jun 9th, 2023

पीएचसी से रात के अंधेरे में दवा चोरी कर लेकर जा रहे कंपाउंडर को लोगो ने पकड़ा

ByFocus News Ab Tak

Feb 10, 2023

ब्यूरो रिपोर्ट

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के पीएचसी में रात के अंधेरे में स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा सरकारी दवा को बाजार में बेचे जाने का मामला उजागर हुआ है। रात के अंधेरे में दवा लेकर जा रहे स्वास्थ्य कर्मचारी का लोगों ने वीडियो बना लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, बनाई गई इस वीडियो के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। उधर मामला उजागर होने के बाद पीएचसी के प्रभारी ने इस मामले में एक जांच कमेटी का गठन किया है। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि जांच कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाए जाने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी पर कार्रवाई होगी।बताया गया है कि रात करीब 11 -12 बजे के बीच में लोगों को सूचना मिल रही थी कि पीएचसी के कंपाउंडर द्वारा सरकारी दवा को बाजार के एक दुकानदार के यहां बेचा जाता है। दुकानदार द्वारा पीएचसी के बाहर अपनी कार लगाई गई थी कार में दवा के अलावा एक ट्राई साइकिल भी लोड की जा रही थी। इसी दौरान ग्रामीणों की नजर पड़ी और ग्रामीणों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो दवा दुकानदार वहां से अपनी कार लेकर फरार हो गया ।इस दौरान दवा लेकर जा रहे कंपाउंडर पकड़े गए जो वीडियो बना रहे लोगों से गिरी गिराने भी लगा बाल बच्चे और नौकरी की दुहाई देने लगा। ग्रामीणों के दबाव में वह झोला जमीन पर उजला तो निकाला बड़ी संख्या में दवा के अलावा एक नई ट्राई साइकिल भी मिली। लोगों का कहना था कि अस्पताल में मरीजों को दवा नहीं मिल पाता है ।और यहां के स्वास्थ्य कर्मी दवा को बाजार में दुकानदारों के यहां बेच डालते हैं।रात के अंधेरे में दवा बेचे जाने का मामला सुबह पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। कुछ देर बाद ही मामले का वीडियो वायरल होने लगा। वायरल हो रहे हैं वीडियो में अस्पताल का फार्मासिस्ट चंद्रशेखर सिंह दवा और ट्राई साइकिल ले जाता हुआ दिख रहा है। लोगों के पकड़ने पर वह वापस भी आता है।उधर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी अभय शंकर ठाकुर ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बताया कि मामले की जांच के लिए दो डॉक्टरों के अलावा स्वास्थ्य प्रबंधक, स्थापना लिपिक की एक कमेटी बनाई गई है जो 1 सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी ।रिपोर्ट के आधार पर इसी मामले में दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *