सीतामढ़ी नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 20 सीमवर्ती ग्रामीण महिलाओं/लडकियों को ,आदर्श कन्या मध्य विद्यालय सोनबरसा के प्रांगण में 20 दिनों की अवधि के लिए “निःशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण ” का शुभारंभ 51वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट राजन कुमार श्रीवास्तव द्वितीय कमान अधिकारी के मार्गदर्शन में करवाया गया ।


श्री राजन कुमार श्रीवास्तव द्वितीय कमान अधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित रामा फाउंडेशन के प्रशिक्षक सहित आदर्श कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक, अध्यापक एवं उस स्कूल के बच्चों के साथ-साथ सीमावर्ती गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं सभी प्रशिक्षु का धन्यवाद ज्ञापन करते हुये कार्यक्रम में उपस्थित समस्त सीमावर्ती ग्रामीण, युवा एवं युवतियों को संबोधित करते हुए कहा कि कौशल विकास प्रशिक्षण को करवाने का मूल उद्देश्य आप सभी को आत्मनिर्भर बनाना है, अतः आप सभी नियमित रूप से शामिल होकर प्रशिक्षण को पूरा करें साथ में यह भी बताया कि इस कोर्स की फीस सशस्त्र सीमा बल द्वारा भुगतान किया जाएगा आप सभी को ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर एक कार्यकुशल एवं स्वालंब नागरिक बनना है । जब हमारे सीमावर्ती गांव की महिलायें आत्मनिर्भर एवं सशक्त होंगे तभी हमारे देश का सर्वांगीण विकास संभव हो पायेगा। उन्होंने उपस्थित समस्त प्रशिक्षु एवं ग्रामीणों को अन्य महत्पूर्ण योजनाओं से अवगत एवं जागरूक किया ।

अंततः एक बार फिर श्री राजन कुमार श्रीवास्तव द्वितीय कमान अधिकारी 51 वी बटालियन के कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति को दर्ज कराने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापन
इस आशय कि जानकारी श्री राजन कुमार श्रीवास्तव द्वितीय कमान अधिकारी 51वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सीतामढ़ी, द्वारा प्राप्त हुई है।