• Fri. Jun 2nd, 2023

डीजी शोभा अहोतकर के विरुद्ध एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

ByFocus News Ab Tak

Feb 14, 2023

बिहारियों का अपमान बंद करो।

ब्यूरो रिपोर्ट

मझौलिया पश्चिम चंपारण अमवा झील के समीप गृह रक्षक विभाग के डीजी सोभा अहोतकर
द्वारा आई पी एस विकास वैभव के विरुद्ध अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने से आक्रोशित लेट्स इंस्पायरर बिहार के जिला समन्वयक अनुज सिंह के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया । अपने संबोधन ने जिला समन्वयक अनुज सिंह ने कहा कि बिहारियों को गाली देना बंद करे तथा बिहार सरकार डी जी सोभा अहोतकर को बर्खास्त करते हुए उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करे ।

उन्होंने बताया कि आई जी विकास वैभव द्वारा इस अपमान की सूचना बिहार के गृह सचिव एवं मुख्य सचिव को दो डी आई जी के साथ सूचित किया था । फिर भी इस पर कोई कार्यवाही नही की गई जो बिहारियों का सरासर अपमान है । हम सभी आई पी एस विकास वैभव के साथ है । वही पवन सिंह ने कहा कि डी जी सोभा अहोतकर द्वारा अमर्यादित शब्दो का प्रयोग कर पूरे बिहारियों का अपमान किया गया है । इस अपमान को बिहारी कदापि नही सहेंगे । बिहार सरकार डी जी सोभा अहोतकर अविलंब बर्खास्त कर कार्यवाही करें ।
इस धारणा प्रदर्शन में विकास सिंह , पैक्स अध्यक्ष अंशु सिंह , सचिन सिंह ,सुरेंद्र राम , सोनू यादव , अभय साह , अजय यादव , वैजू सिंह , पप्पू सिंह , अखिलेश यादव , राम श्रृंगार ठाकुर , जीतन राम , संदीप ठाकुर आदि शामिल थे । धारणा प्रदर्शन के दौरान बिहारियों का अपमान बंद करो , और डी जी सोभा अहोतकर को बर्खास्त करो का नारा गुंजित होता रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed