::: महुआ गाछी खादी भंडार प्राँगण में हुई नानपुर दक्षिणी मंडल के कार्यसमिति की बैठक
::: पूर्व सांसद ने कहा – भाजपा से बेहतर कोई नही
सीतामढ़ी : रुन्नीसैदपुर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के मोहिनी पंचायत अंतर्गत महुआ गाछी खादी भंडार प्राँगण में नानपुर दक्षिणी मंडल भाजपा कार्यसमिति की बैठक हुई। इस अवसर पर वरीय भाजपा नेता राजेश चौधरी ने कहा कि अब सूबे बिहार की जनता को भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी से जल्द निजात मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है। अब बिहार में भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनेगी और केंद्र सरकार के साथ मिलकर बिहार का सर्वांगीण विकास कराया जाएगा।

श्री चौधरी ने कहा कि बिहार की वर्तमान शासन व्यवस्था आमजनों के लिए आफत बन गई है। पूर्व सांसद सीताराम यादव ने केंद्र सरकार की योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि गरीबों के हित मे सरकार लगातार कार्य कर रही है। भाजपा से बेहतर शासन किसी दूसरे का हो नही सकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने की अपील की। विधानसभा प्रभारी भवनाथ मिश्र ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव के मद्देनजर जोर लगाकर तैयारी में जुटने की अपील की। इससे पूर्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नेता व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। दीप प्रज्जवलन कर भारत माता की जयघोष व वन्दे मातरम गान के साथ मंडल अध्यक्ष श्रवण चौधरी की अध्यक्षता और मनोज कुमार सिंह के संचालन में आयोजित बैठक मे अवधेश कुमार, विकास शर्मा, सुधांशु शेखर, रावेंद्र कुमार, गौतम चौबे, सुधाकर कुमार, अजय झा, हेमू शाही, सुबोध कुमार, विजय साह, संजय साह, राजू राजा, संजय चौधरी, राधेश्याम चौधरी व अजय कुमार सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। राष्ट्रगान के साथ बैठक की समाप्ति की घोषणा की गई।