बिहार के दरभंगा पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री आर सी पी सिंह ने बीबीसी के बनाये डॉक्यूमेंट्री पर न सिर्फ सवाल खड़े किये बल्कि वर्तमान में बीबीसी पर आयकर विभाग के छापेमारी पर भी खुल कर मीडिया के सामने अपनी बात रखी । इसके अलावा बीबीसी की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए बीबीसी के साथ खड़े होने वाली कांग्रेस पार्टी को भी जमकर खड़ी खोटी सुनाई । उन्होंने साफ शब्दो में कहा कि जो लोग हमारे देश पर दो सौ वर्षों तक शासन किया उससे आज़ादी लेने के बाद भारत तरक्की की राह पर चल पड़ा है ऐसे में न तो इंग्लैंड को अच्छा लगेगा न ही वहाँ के किसी ब्रॉडकास्टिंग संस्था को ठीक लगेगा ।
मीडिया से बात करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री आर सी पी सिंह ने बीबीसी से जलियांवाला बाग में अंग्रेज़ो द्वारा किये गए अत्याचार और गोलीकांड पर डेकोमेंट्री बनाने की बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि बीबीसी सोने की चिड़िया कहे जाने वाले भारत को कैसे लूट कर अग्रेज़ों ने अपने खजाने भरे इस विषय पर भी डेकोमेंट्री बना कर देश दुनिया के सामने रखने की मांग की ।
पूर्व मंत्री इतने पर ही नही रुके बल्कि बीबीसी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बीबीसी गुलाम भारत के समय यहाँ आया और बीबीसी का मुख्य काम तब के अंग्रजी शासनकाल को संरक्षण देने का काम था ।
इसके अलावा बीबीसी के बहाने इंग्लैंड को भी आईना दिखाते हुए कहा कि 75 वर्ष पहले भारत गुलाम था लेकिन आजादी के 75 वर्ष में भारत अपने पाव पर खड़े होकर दौड़ रहा है। यही वजह है कि भारत आर्थिक रूप से आज विश्व मे पांचवे स्थान पर है जबकि इंग्लैंड भारत से पीछे छठे स्थान पर है । उन्होंने बताया कि भारत आज की तारीख में विकसित देशो का G20 की अध्यक्षता कर रहा है ।
बीबीसी के बहाने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पूर्व मंत्री ने कांग्रेस को इंदिरा गांधी शासन काल की याद दिलाते हुए बीबीसी पर किये गए कारवाही पर सवाल पूछे साथ ही कांग्रेस के नेताओ को भारत का कानून और संविधान में बने एक्ट को पढ़ने की सलाह दे डाली ।
बाइट
1,आर सी पी सिंह,पूर्व केन्द्रीय मंत्री