• Fri. Jun 9th, 2023

सीतामढ़ी जननायक कर्पूरी ठाकुर का पुण्य तिथि समारोह मनाया गया।

ByFocus News Ab Tak

Feb 17, 2023

‌ ‌सीतामढी जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के पुण्य तिथि समारोह कर्पूरी ठाकुर अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास सीतामढ़ी के सभागार में छात्र प्रमुख शंभू पंडित की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि समारोह सह विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री ओमप्रकाश कुमार,वरीय उपसमाहर्ता, अररिया ने जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, जननायक ने कहा था, बढ़ना है तो लङना सीखो, क़दम क़दम पर अङना सीखो,जीना है तो मरना सीखो।के मंत्र को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदर्शन कर प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि, कदम चूम लेती है खूद आकर मंजिल, मुसाफिर अगर अपनी हिम्मत न हारे।

पढ़ना सभी जानते हैं, लेकिन क्या पढ़े ? कितना पढे,और कैसे पढ़ें ?यह जानना जरूरी है। उन्होंने सभी छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए एकलव्य की तरह लक्ष्य निर्धारित कर उसकी सफलता के लिए मेहनत करना चाहिए। बिनोद बिहारी मंडल, छात्रावास अधीक्षक ने कहा कि, जननायक का जीवन दर्शन को अपने जीवन में उतारना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। रामनरेश मंडल, पूर्व प्राचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कर्पूरी फार्मूला लागू होने से कर्पूरी के अतिपिछड़ा का कल्याण होगा। समारोह में ,प्रो योगेंद्र मंडल,फेकन मंडल सत्यप्रकाश,मनोज कुमार , निक्कू मंडल, सत्यजीत गुप्ता, सुनील मुखिया,सुधीर चौरसिया, धनरंजय सहनी,संजीत सहनी,संजीत राउत,दिनेश कापर, आनन्द चन्द्रवंशी,सहित छात्रावास के दर्जनों छात्र उपस्थित थे ‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *