राष्ट्रीय वीरांगना महिला सशक्तिकरण मोर्चा का बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अर्चना सिंह के नेतृत्व में आयोजन किया गया। बैठक में मोर्चा के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की आगामी 5 मार्च को होली मिलन समारोह मनाने का निर्णय लिया गया ।

इतना ही नहीं राष्ट्रीय वीरांगना महिला सशक्तिकरण मोर्चा के सभी पदाधिकारियों ने इस संगठन के विस्तार करने पर भी परिचर्चा की। समय-समय पर महिलाओं को किस तरह का संरक्षण मिलना चाहिए इस पर भी चर्चा हुई। होली मिलन समारोह को लेकर डॉ सिंह ने बताया कि यह तो महज एक बहाना है ,असल बात सभी परिवेश की महिलाओं को यह संदेश देना होता है कि हम आपस में मिलजुल कर सभी भाईचारे की तरह रहें एवं एक दूसरे को खुशियां बांटे।
इस बैठक में जिला संरक्षक संविदा जयसवाल जिला अध्यक्ष जूली चौधरी नीलम गुप्ता मीनाक्षी जयसवाल रेखा सोनी राजनंदनी रीना सिंह के साथ अन्य सदस्य भी मौजूद थी ।
