बेलदौर: खरमास के मौसम आने से थाना क्षेत्र में आग लगने की सिलसिला जारी हो जाता है। मालूम हो कि बेलदौर थाना में मिनी दमकल रहने के कारण आग पर काबू नहीं हो पाता है। जिस कारण दमकल कर्मी को ग्रामीणों का रोस से जूझना पड़ता है। मालूम हो कि चौथम थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में बीते दिन आगजनी हो गई थी। उक्त आगजनी में करीब दर्जनभर घर से अधिक घर जलकर राख हो गया था। जब बेलदौर के मिनी दमकल कर्मी अपने दमकल को लेकर आग बुझाने के लिए जा रहे थे तो ग्रामीणों के द्वारा दमकल कर्मी के साथ दुर्व्यवहार किया गया। बताते चलें कि हर थाना में मिनी दमकल दिया गया है जिसमें दो सौ लीटर पानी भरा रहता है। जब भयानक आगजनी हो जाती है तो दमकल कर्मी से आग पर काबू नहीं हो पाता है। जिस कारण ग्रामीणों का रोस बढ़ जाता है। बेलदौर थाना क्षेत्र के दिघोन गांव निवासी मोहम्मद आलम के मवेशी के चारा जलकर राख हो गया, करीब 20 हजार रुपए का मवेशी का चारा खरीद कर रखे थे। उक्त घटना दोपहर के 12 बजे घटी है। वहीं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
खरमास के मौसम आने से थाना क्षेत्र में अगलगी की घटना बढ़ी दिन प्रतिदिन किसी न किसी वजह से लग जाती है आग
