अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी जिले में रविवार को आयोजित होने वाली बुनियादी साक्षरता परीक्षा की तैयार पूरी हो गई है। डीपीओ साक्षरता सुभाष कुमार ने बताया कि महादलित,दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत जिले में चल रहे साक्षरता केंद्रों की 8 हजार 260 नवसाक्षर इस परीक्षा में शामिल होंगी। परीक्षा के सफल संचालन के लिए 146 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें केन्द्र से जुड़ी या अन्य श्रोतो से हुई 15 से 45 वर्ष के नवसाक्षर को शामिल कराने की जिम्मेदारी शिक्षा सेवकों की होगी। परीक्षा सुबह दस बजे से शाम के चार बजे तक चलेगी। परीक्षा तीन घंटे की होगी, जिसमें नवसाक्षर अपनी सुविधानुसार कभी भी शामिल हो सकती हैं। जिले के विभिन्न प्रखंडों में 15 आदर्श परीक्षा केंद्र बनाये गए है। जिन्हें गुब्बारों व फूलो से सजाया जा रहा है। नवसाक्षरो का स्वागत गुलाब के फूलों से किया जाएगा। परीक्षा के दिन रविवार को सभी परीक्षा केन्द्र वाले नोडल स्कूल खुले रहेंगे। एस आर पी संजय कुमार मधु ने बताया कि परीक्षा में हिन्दी भाषा के पढ़ने लिखने व गणित के 150 अंकों के प्रश्न होंगे। परीक्षा में शामिल होने वाली नवसाक्षरों का पंजीयन किया गया है। नवसाक्षरों को परीक्षा में अधिक से अधिक भाग लेने के लिये प्रेरित भी करे। डीएम ने परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए सभी एसडीओ, बीडीओ व सीओ को परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण का भी निर्देश दिया है। वहीं शिक्षा विभाग नें सभी डीपीओ व एसआरपी को प्रखंडवार अनुश्रवण की जिम्मेवारी दी है। जिला स्तर पर माध्यमिक कार्यालय में नियंत्रण कक्ष 10 बजे से शाम 6 बजे तक कार्यरत रहेगा ।सभी केआरपी को यह निर्देश भी दिया गया है कि अपराह्न 12 बजे व 4 बजे तक परीक्षा में शामिल होने वाली नवसाक्षरों की रिपोर्टिंग जाति कोटिवार निश्चित रूप से कर दे ताकि ससमय निदेशालय को परीक्षा की रिपोर्ट भेजी सके।