अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त श्गोपाल मीणा के द्वारा बैरहा गांव में फूल उत्पादक महिला किसानों से संपर्क किया गया जहां महिलाएं साल भर फूलों की खेती कर उससे फूल माला बनाकर अच्छी आय प्राप्त कर रही हैं।कृषि विभाग आत्मा के द्वारा गठित जगत जननी महिला समूह में उपस्थित महिलाओं से कमिश्नर साहब खुद उनकी खेती बारी के क्रियाकलापों से रूबरू हुए और फूल उत्पादन के क्रम में किए जा रहे कार्यों के बारे में बारीकी से जाना समझा और उपस्थित किसानों को आमदनी बढ़ाने का सुझाव देते हुए कहा कि फूल की खेती को प्लानिंग वे में करें जैसे कि शादी विवाह पूजा महोत्सव इन सब में फूल का डिमांड अधिक रहता है और अच्छा अतिरिक्त लाभ भी आपको मिल जाएगा इस तरह से प्लानिंग करके आप अपने फूलों को व्यवस्थित रूप से खेतों में लगाएं ताकि सालों भर आपका आमदनी बना रहे उपस्थित फुल उत्पादकों के द्वारा विपणन की समस्या से निजात दिलाने के लिए लोकल स्तर पर प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा फूल मंडी बनवाने का आश्वासन भी दिया गया।

एवं फूल साथ ही साथ मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने का भी सुझाव दिया गया। उनके द्वारा महिलाओं को फूल से गुलदस्ता माला एवं प्रसंस्करण कर उसका ईत्र बनाने का भी सलाह दिया गया। जगत जननी समूह की महिला अंजू देवी के द्वारा बताया गया कि एक कट्ठा से एक सीजन के फूल में हम लोग को 5000 की आमदनी प्राप्त होती है जो कि धान गेहूं से संभव नहीं है। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी बृजेश कुमार, सहायक निदेशक उद्यान श्री नीरज कुमार झा उप परियोजना निदेशक रजनीकांत भारती प्रखंड तकनीकी प्रबंधक आरडी चौरसिया सहित प्रगतिशील किसान, नंदलाल महतो रामानंदी भगत जयपाल महतो बबीता कुमारी उर्मिला देवी चंद्रकला देवी सहित बैरहा फ्लावर फार्मर ग्रुप के सभी सदस्य एवं गांव के फूल उत्पादक किसान भारी संख्या में मौजूद थे।