आयुष मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश आयुष मंत्रालय द्वारा
आरोग्य मेला 2023 का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के राज्य रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री ने कार्यक्रम का विधिवत दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।

इस आयुष मेले में इंडोनेशिया बाली इराक आयरलैंड नेपाल भूटान और दर्जनों देशों के के प्रतिनिधि जो आयुर्वेद और नेचरोपैथ में चिकित्सा कर रहे हैं सभी ने सम्मिलित हुआ।
यह कार्यक्रम 24 फरवरी से शुभारंभ होकर 27 फरवरी फरवरी को उत्तर प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री के द्वारा सम्मान समारोह का उद्घाटन किया गया सम्मान समारोह में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।वहीं विशिष्ट प्रतिभागियों और आयोजक मंडल को अंगवस्त्र बाबा विश्वनाथ की प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में मां जानकी की धरती के के जानकी पुत्र डॉ राहुल कुमार द्विवेदी को भी निशुल्क चिकित्सा देने हेतु और समाज में आयुष के प्रचार हेतु विश्व आयुर्वेद परिषद ,आयुर्वेद परिषद लंदन और आयुर्वेद परिषद यूरोप द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

डॉ.राहुल ने कहा की आयुष का विकाश हेतु आयुष के अंतर्गत आने वाले सभी विभाग आयुर्वेद ,योग, प्राकृतिक चिकित्सा,यूनानी, सिद्धा और होमियोपैथिक को एक साथ होकर काम करना होगा।ऐसे आयोजन हेतु और इस आयोजन में सीतामढ़ी से मुझे बुलाने हेतु डॉ.नितिन अग्रवाल को दिल से धन्यवाद देता है।
