रेशु रंजन की रिपोर्ट
खगरिया बेलदौर:-सड़क दुर्घटना में तीस वर्षीय महिला की हुई मौत। वही शव आते ही परिजनों में मातमी सन्नाटा पसर गया। मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र के माली पंचायत अंतर्गत विष्णुपुर गांव निवासी फुलटून कुमार के तीस वर्षीय पत्नी पूजा देवी अपने मायके से ससुराल भाई के साथ आ रहे थे। इसी दौरान सहरसा जिले के कोपा बराही के समीप मोटरसाइकिल सवार युवक ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को पीछे से ठोकर मार दिया। वही ठोकर लगते ही मोटरसाइकिल पर बैठे राहुल कुमार, भांजा सात वर्षीय आयुष कुमार, ढेर वर्षीय हर्ष कुमार घायल हो गया। उक्त घटना बीते एक मार्च को घटी है। बताते चलें कि पूजा देवी का मौत इलाज के दौरान तीन दिन बीत जाने के बाद हुआ। जब उक्त महिला का सब घर पहुंचे तो मातमी सन्नाटा पसर गया। बताते चलें कि उक्त महिला अपने पीछे दो बच्चे को छोड़कर चल बसे। वहीं परिजनों के द्वारा काश नगर ओपी में आवेदन दिया गया है। इस संबंध में मृतक पूजा देवी की भाई राहुल कुमार ने बताया कि मैं अपने गांव से अपने बहन को ससुराल पहुंचाने के लिए मोटरसाइकिल से आ रहे थे। इसी दौरान कोपा बराही के समीप मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने पीछे से ठोकर मार दिया। मोटरसाइकिल पर बैठे चार व्यक्ति घायल हो गए। जिसमें एक की मौत हो गई है।