अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी -परिहार प्रखंड के धरहरवा में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। गांव में दंडाधिकारियों के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। कई थानों की पुलिस के साथ सैकड़ों की संख्या में जिला बल तैनात हैं। वही रविवार को दिन भर विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगो ने धरहरवा गांव में लोगो से मिलकर आपस में सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाने की अपील की। वरिष्ठ भाजपा नेता आशुतोष शंकर सिंह अपने सहयोगियों के साथ धरहरवा एवं उसके आस पास के ग्रामीणों से मुलाकात करके सभी लोगो से आपसी सौहार्द बनाने के लिए अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के लोगों को आपसी भाई चारा बना कर रहना है। गांव में डीएसपी के अलावा कई प्रखंडों के बीडीओ एवं सीओ गांव में प्रतिनियुक्त हैं। शासन की ओर से गांव में लगाया गया धारा 144 रविवार को भी लागू रहा।

गांव की दुकानें बंद रही एवं चहल-पहल कम रहा। शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर रविवार को भी गांव में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। मालूम हो कि शुक्रवार को धरहरवा गांव में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। इस घटना में एसडीपीओ को चोटें आई थी।

वहीं दो अन्य पुलिसकर्मी समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 49 लोगों को हिरासत में लिया था। बताया जा रहा है कि रविवार को इनमें से 32 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जबकि शेष 17 लोगों को बॉन्ड बना कर छोड़ा गया है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। गांव में फिलहाल शांति व्यवस्था कायम है।