अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी ,भाजपा कार्यसमिति सदस्य व रीग्रीन एक्सेल ईपीसी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आशुतोष शंकर सिंह ने बच्चों के साथ होली की खुशियां बाँटी। उन्होंने सीतामढ़ी, मेजरगंज व परिहार में बच्चों के बीच पिचकारी, गुलाल, मिठाई व कपड़े वितरित किए। आशुतोष बच्चों के बीच उपस्थित हुए और उनको गुलाल लगाकर गुलाल व उपहार देकर खुशियां बांटी। यह देख कई बच्चों की आंखों से खुशी के आंसू छलक गए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चों के संग पर्व मनाने से खुशियां दोगुनी हो जाती है। बच्चे ईश्वर के रूप है उनके चेहरे की खुशियां देखकर वे काफी अभिभूत होते हैं। उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से अनुरोध किया कि वह भी अपने आस-पड़ोस के शोषित वंचित वर्ग गरीब परिवार के बच्चों के साथ होली मिलन का कार्यक्रम करें व अपने सामर्थ्य के अनुसार उन्हें रंग गुलाल पिचकारी व मिठाईयां उपहार स्वरूप दें।