संवाददाता- रेशु रंजन
खगरिया बेलदौर: उधार नहीं दिया तो दुकानदार के ऊपर अपराधियों ने गोली चलाया जो गोली दुकानदार के घुठना से नीचे लगी है। वही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर एक खोखा बरामद किया है। बताते चलें कि उक्त घटना बीते बुधवार को करीब 8 बजे घटी है। मालूम हो कि पीरनगरा गांव निवासी 30 वर्षीय कुंदन कुमार के साथ घटना घटी। बताते चलें कि नारद बाबू वस्त्रालय पीरनगरा के दुकान पर दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच अपराधी कपड़ा खरीदने के लिए गया तो कपड़ा खरीदने के बाद दुकानदारों के द्वारा 33 सो रुपए कपड़ा का कीमत हुआ। जिसमें अपराधी प्रिंस कुमार दुकानदार को पांच सौ रुपए दीया तो दुकानदार रोशन कुमार ने कहा कि नया दुकान खोले हैं होली के दिन उधार नहीं देंगे। इसी बात को सुनकर अपराधियों ने दुकान पर से चला गया, फिर योजना बनाकर उक्त व्यक्ति के घर पर पहुंचकर दे दना दन तीन चक्र गोली चलाई। जिसमें 30 वर्षीय कुंदन कुमार को घुठना मे गोली लगी, परिजनों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उपचार कर छुट्टी दे दी। उक्त युवक को गोली लगकर बाहर निकल गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही बेलदौर थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश घटनास्थल पर पहुंचकर एक खोखा बरामद किया। वही अपराधी को खोजबीन कर रहे हैं। उसके विरोध में दुकानदारों के द्वारा पीरनगरा बाजार को बंद कर दिया है। उक्त अपराधी के द्वारा दुकानदार मुकेश साह के ऊपर 1 सप्ताह पूर्व दुकान पर चढ़कर एक लाख रुपए का रंगदारी मांगा है। जिससे दुकानदार डरे सहमे हुए हैं। जबकि उक्त अपराधी के ऊपर बेलदौर थाना में करीब आधे दर्जन मामला दर्ज है।