रेशु रंजन की रिपोर्ट
खगरिया बेलदौर : मार्च क्लोजिंग को लेकर खगड़िया जिले के विघुत कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार कें नेतृत्व में पनसलवा पावर सव स्टेशन में
एक महत्वपूर्ण टास्क विघुतकर्मियों एवं मीटर रीडर को दिया एवं दो हजार रुपए से ज्यादा बकाया बिजली बिल रखने वाले बिजली उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटने का दिया आदेश,वहीँ वरिय अधिकारियों ने बताया नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन पटना के आदेशानुसार ।
घर या व्यावसायिक लाईन काटने के बाद उपभोक्ताओं से पुरा राशि लेकर रि – कनेक्शन रसीद कटवा कर ही बिजली आपूर्ति चालू करना है। वहीँ मानसी सब – डिवीजन के सहायक विघुत अभियंता वाहिद फारिदी ने बताया कि सभी लाइनमैन मानववल मीटर रीडर सभी को एक बड़ा लक्ष्य दिया गया है बीस तारीख तक में एक करोड़ से ज्यादा बिजली बिल वसुली करना है । आप लोगों को बताते चलें कि- टारगेट वसुली के लिए डेढ़ करोड़ बेलदौर को मिला है,वहीँ वसुली के लिए बेलदौर प्रशाखा के कनिय विघुत अभियंता सहदेव सिंह सहित विघुतकर्मी मिथिलेश कुमार( Quess crop Ltd)सुपरवाइजर शुभम कुमार नीलेश कुमार एवं सभी मानववल सहित मीटर रीडर था!