• Fri. Jun 9th, 2023

सीतामढ़ी तैयारी पूरी प्रारंभिक व मध्य विद्यालयों में 13 मार्च से शुरू होगी वार्षिक परीक्षा ।
-17 मार्च से होगा मूल्यांकन।
-विद्यालयों में भेजे गए प्रश्न पत्र ।
-परीक्षा में लगभग साढ़े छह लाख छात्र छात्राये लेंगी भाग

ByFocus News Ab Tak

Mar 11, 2023

अमित कुमार की रिपोर्ट

सीतामढ़ी, जिले के सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक व मध्य विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा सोमवार से शुरू होगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है । प्रश्न पत्रों को सभी बीआरसी से प्रधानाध्यापकों को दे दिया गया है। पहले फेज में पांचवी तथा आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी। दूसरे फेज में अन्य कक्षाओं के लिए वार्षिक परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र उत्तर पुस्तिका विभाग द्वारा उपलब्ध करा दी गई है। प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग पांच एवं आठ के छात्र छात्राओं के लिए वार्षिक परीक्षा 13 से 16 मार्च तक ली जाएगी। इसी तरह से कक्षा 1 से 4 एवं कक्षा 6 से 7 के छात्र छात्राओं के लिए वार्षिक मूल्यांकन 17 से 21 मार्च की अवधि में संपन्न कराया जाएगा। डीईओ ओमप्रकाश ने बताया कि वर्ग 5 एवं 8 के लगभग डेढ़ लाख छात्र छात्राओ के लिये वार्षिक परीक्षा तथा वर्ग 1से 4 एवं वर्ग 6 से 7 के छात्र छात्राओ का वार्षिक मूल्यांकन संपादन के लिये सभी बीईओ एवं प्रारंभिक व मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है।

दूसरे विद्यालय के शिक्षक करेंगे मूल्यांकन–
डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान सुभाष कुमार ने बताया कि वर्ग 5 एवं 8 के छात्र व छात्राओ के वार्षिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं की जांच नजदीक के दो विद्यालयों को आपस में संबंध करने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा समाप्ति के बाद यह विद्यालय प्रधान की जिम्मेवारी होगी कि अपने विद्यालय के उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के क्रम में यह सुनिश्चित करें कि किसी भी शिक्षक द्वारा अपने विद्यालय के बच्चों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच नहीं की जाये। यह कार्य विद्यालय द्वारा 23 से 27 मार्च तक 4 कार्य दिवस की अवधि में किया जाएगा। प्रगति पत्रक में विद्यार्थियों के परिणाम को संधारित करने का कार्य भी इस अवधि में पूरा किया जाएगा।
वार्षिक परीक्षा में ग्रेड ए, बी, सी एवं डी लेने वाले को मिलेगा प्रगति पत्र :- 31 मार्च को विद्यालयो में शिक्षक अभिभावक की बैठक कर छात्र-छात्राओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। वार्षिक परीक्षा में ग्रेड ए,बी, सी एवं डी लाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रगति पत्र उपलब्ध कराया जाएगा तथा विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र भी निर्गत किया जाएगा। वार्षिक परीक्षा में ई ग्रेड लाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए 1 अप्रैल से विशेष कक्षा का संचालन प्रारंभ किया जाएगा। दूसरे चरण में वर्ग 1 से 4 एवं वर्ग 6 व 7 के छात्र-छात्राओं का वार्षिक मूल्यांकन के उत्तर पुस्तिकाओं की जांच 23 मार्च से 28 मार्च तक अधिकतम पाँच कार्य दिवसों में पूरा किया जाएगा। सभी बीईओ को परीक्षा का सतत अनुश्रवण कर दस्तावेजीकरण कराने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *