बिहार के सीतामढ़ी से एक बड़ी खबर आ रही है जहां शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाला शहर स्थित श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय के दो कर्मियों को नशे की हालत में हंगामा करते हुए आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है की इनमें एक सरकारी कर्मी शामिल है।
गिरफ्तार कर्मी संजीव कुमार सिंह जो साहियारा थाना क्षेत्र के पोखर भिंडा गांव के रहने बाला बताया जा रहा है जबकि संजय कुमार उर्फ बबलू मेहसौल ओपी क्षेत्र के ही ओरिएंटल स्कूल के नजदीक निवासी है।
जानकारी के मुताबिक संजीव कुमार गोयनका कॉलेज में सहायक के पद पर कार्यरत हैं जबकि संजय कुमार बीसीए विभाग में सहायक के रूप में काम करते हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर नगर थाना ने दोनों को कॉलेज गेट पर शराब के नशे में हंगामा करते गिरफ्तार किया है।
सूत्रों की माने तो कॉलेज के कई कर्मीयो द्वारा कॉलेज को मैखाना बना दिया है ।