• Fri. Jun 9th, 2023

खगरिया के परबत्ता में परशुराम मंदिर के भव्य निर्माण हेतू भूमि पूजन संपन्न

ByFocus News Ab Tak

Mar 11, 2023




कबेला पंचायत वासियों का परशुराम मंदिर निर्माण का सपना हुआ साकार, बनेगा भव्य मंदिर


श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम सें

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया खुर्द गांव अवस्थित राम-जानकी ठाकुड़ बाड़ी मंदिर परिसर में भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान श्री परशुराम जी के मंदिर निर्माण का भूमि पूजन कार्यक्रम भुमिहार ब्राह्मण समाज एवं सर्व समाज की मात्र शक्तियों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हुई पुरे विधि विधान के साथ हुई संपन्न । वही भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से रविन्द्र झा, संतोष कुमार, पंडित दयानंद झा, पंडित शंकर ठाकुर, पंडित रामानंद झा सहित समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। इसके साथ ही साथ इस कार्यक्रम में सर्वधर्म सद्भाव की अनोखी मिसाल देखने को मिली। इतना हीं नहीं इस कार्यक्रम में भुमिहार समाज के साथ ही साथ अन्य समाज की भी योगदान काबिले-तारीफ रही।

वहीं भुमिहार समाज के मुख्य सहयोगी संतोष कुमार (आइटीबीपी) ने कहा कि भुमिहार ब्राह्मण समाज के युवाओं और बुजुर्गों द्वारा जो मंदिर निर्माण के सपने को साकार करने का बीड़ा उठाया हैं और दिन रात एक कर सहयोग करने में अपनी दिलचस्पी दिखाई है, उन्हें तहेदिल से साधुवाद है। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि समस्त भुमिहार ब्राह्मण समाज का युवाओं का सहयोग एवं मार्गदर्शन करेगा। कार्यक्रम में उपस्थित भुमिहार ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जनों से भी मंदिर निर्माण में यथासंभव आर्थिक सहयोग व निर्माण कार्य में अन्य योगदान जैसे श्रम दान,समय दान देने की भी बातें बताई। भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल रविन्द्र झा ने कहा कि परशुराम किसी खास जाति के नहीं, बल्कि वे पूरे सनातन संस्कृति के हैं। समाज को एकत्रित करना ही सनातन संस्कृति का मूल भाव हैं। उन्होंने बताया कि जो जोड़ दे वह धर्म है, जो तोड़ दे वह अधर्म। जो अपने भूखे रहकर दूसरों को खिला देता है वह सनातन संस्कृति है । अंततः उन्होंने कहा कि यहां परशुराम मंदिर का निर्माण भव्य होगा।

जबकि वहीं मौजूद पंडित श्री शिवशंकर ठाकुर और आचार्य उपेन्द्र कुंवर (पुजारी) ने ग्रामीणों के साथ मिलकर नारियल रखकर पूजा अर्चना मंत्र उच्चारण करते हुए हवन यज्ञ किया। मन्दिर निर्माण की नीव रखकर सामूहिक रूप से भगवान श्री परशुराम की जयकारे लगाए और कहा कि यहां एक भव्य भगवान परशुराम भगवान की मंदिर बनाई जाएगी। जो सर्व समाज की आस्था का प्रतीक है। वहीं स्थानीय लोगों ने इस तपो भूमि पर एक भव्य मंदिर बनाने का निर्णय लिया। जिससे समाज के सभी भक्तों में उत्साह खुशी देखने को मिली। ग्रामीणों ने बताया कि हमारी भगवान परशुराम को लेकर काफी आस्था है। इतना ही नहीं परशुराम मंदिर निर्माण को लेकर वर्षों से मेरी इच्छा थी, जो अब जाकर भूमि पूजन करके पूरी हुई है। इसके पश्चात संगीतमय कार्यक्रम का भव्य आयोजन में प्रेमानंद संकीर्तन गोष्ठी के स्थानीय गायक दुर्गा चरण सिंह, कैलाश कुमार, निर्मल सिंह, अमित मिश्र, गौतम कुमार, तबला वादक सत्यम कुमार और हर्षवर्धन समेत दर्जनों गायक और सैकड़ों भुमिहार ब्राह्मण समाज के युवाओं बुजुर्गों की उपस्थिति देखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *