• Fri. Jun 9th, 2023

इंग्लिश लगार गांव में सड़क दुघर्टना में भरसो के एक युवक हुए घायल, स्थिति बनी गंभीर


ByFocus News Ab Tak

Mar 12, 2023

खगरिया परबत्ता:- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इंग्लिश लगार ढाला के समीप एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं जख्मी युवक की पहचान भरसो गांव निवासी पवन राय के पुत्र डब्ल्यू राय के रूप में किया गया । प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त घायल युवक भरसो से डुमरिया बुजुर्ग अपने किसी रिश्तेदार से मिलने जा रहा था,जो अनियंत्रित होकर सड़क दुघर्टना का शिकार हो गए। जिसके पश्चात स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। जहां मौके पर लगार गांव समेत खनुवां राका के दर्जनों ग्रामीणों ने सीएचसी परबत्ता को सुचित कर अविलंब एंबुलेंस मंगाया, जिसके बाद आनन-फानन में प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी परबत्ता लाया। जहां मौजूद चिकित्सक डॉ हरिनंदन शर्मा ने यथासंभव प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर होने को लेकर बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया है।

संवाददाता- रेशु रंजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *