• Fri. Jun 9th, 2023

सीतामढ़ी फैंसी क्रिकेट मैच में एसएसबी की टीम ने प्राइवेट स्कूल चेयरमैंस एक्टिव क्लब को 62 रनों से हराया

ByFocus News Ab Tak

Mar 12, 2023

अमित कुमार की रिपोर्ट

सीतामढ़ी,जिला मुख्यालय डुमरा के हवाई फील्ड में प्राइवेट स्कूल चेयरमैंस एक्टिव क्लब सीतामढी और एसएसबी 51वी बटालियन के बीच फैन्सी क्रिकेट मैच संपन्न हुआ। जिसमें एसएसबी के तरफ से 20 ओवर में 170 रन बना कर लक्ष्य दिया गया। जवाब में प्राइवेट स्कूल चेयरमैंस क्रिकेट क्लब के तरफ से 108 रन बनाया गया। एसएसबी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी जीत सुनिश्चित किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कहा कि प्राइवेट स्कूल चेयरमैंस एक्टिव क्लब सीतामढी के अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार के द्वारा यह एक अच्छी पहल रही जिन्होंने इस तरह का आयोजन आपसी सद्भभाव, सौहार्द पूर्ण वातावरण और समाज में प्रेम बना रहे के लिए यह मैच कराया। वहीं सुरेश कुमार ने बताया कि इस तरह के आयोजन हमेशा होते ही रहेंगे। जिससे समाज को बहुत ही सुन्दर संदेस जाता रहेगा।
प्राइवेट स्कूल चेयरमैंस एक्टिव क्लब के तरफ से
सुरेश कुमार,तारिक अली खान , संजय सिंह ,संचित सर्राफ, एहतेशाम हुसैन, संजीत कुमार, अंजनी कुमार, राजेश कुमार क्रिस्टोफर राज,राम सोहन साह, रंजीत कुमार आदि निदेशको के द्वारा मैच खेला गया। वही एसएसबी के तरफ से
अश्विनी चौबे,डा0 दिनेश कुमार, हिमांशु राठौड़, रंजीत कुमार,रंजन कुमार, बिट्टू , कृष्णा , अभिजीत, अभिमन्यु, रामकरण, सावंत और धर्मेन्द्र आदि जवानों ने मोर्चा संभाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *