अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी – दी एसोसिएशन ऑफ सर्जन सीतामढ़ी की वार्षिक बैठक सोमवार को सीतायन होटल के सभागार आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष डॉ सीताराम प्रसाद सिंह ने की। सचिव डॉ असित कुमार सिंह ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यक्रमों का उल्लेख किया। कोषाध्यक्ष डॉ निर्मल कुमार सिंह ने संगठन के वितीय प्रबंधन पर प्रकाश डाला। डॉ प्रेम पुष्प लोहिया व डॉ सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से नए सदस्यों का परिचय कराया। नए सदस्यों में डॉ मुकेश कुमार, डॉ अभिमन्यु अनंत, डॉ शिवम, डॉ कामेश्वर प्रसाद, डॉ असरफ ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। वितीय वर्ष 2023-26 के लिए नए पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। सर्वसम्मति से डॉ प्रवीण कुमार को अध्यक्ष, डॉ मुकेश कुमार सचिव, डॉ निर्मल कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। डॉ प्रवीण ने अध्यक्षीय संबोधन में अपने कार्यकाल में भावी कार्यक्रमों की रूप रेखा प्रस्तुत की। उन्होंने मई माह में एक भव्य सेमिनार के आयोजन की बात कही। नवनिर्वाचित सचिव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।