• Sat. Jun 3rd, 2023

सीतामढ़ी – सरकारी विद्यालयों की शिक्षिकाओं द्वारा लिखित ‘जानकी की डायरी’ नामक पुस्तक का विमोचन

ByFocus News Ab Tak

Mar 14, 2023

सीतामढ़ी जिले के सरकारी विद्यालयों की शिक्षिकाओं द्वारा लिखित ‘जानकी की डायरी’ नामक पुस्तक का विमोचन मंगलवार को शहर के एक निजी सभागार में किया गया। पुस्तक विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि डीडीसी विनय कुमार, सेवानिवृत्त जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अवध बिहारी उपाध्याय एवं सर्वधीर मिश्र,राहुल लाठ,गौरव झा समेत अन्य मौजूद रहे।


जानकी की डायरी की संपादक प्रियंका प्रियदर्शिनी ने बताया कि पुस्तक में 20 शिक्षिकाओं द्वारा अभिव्यक्त भावनाओं का संग्रह है। इस काव्य संग्रह में सभी रचनाकारों ने अपनी निजी भावनाओं तथा अनुभवों के आधार पर कविताएं लिखी है।
वहीं, डीडीसी ने कहा कि सरकारी शिक्षकों द्वारा रचित ”जानकी की डायरी” ने जिले का मान बढ़ाया है।इस जानकी की डायरी नामक पुस्तिका में शिक्षिका गुंजन कुमारी, वीणा कुमारी संगीता कुमारी,संजीता कुमारी,शशि कुमारी, अफसान अम्बरीन, पूजा कुमारी,राखी ठाकुर, शमा परवीन,ज्योति कुमारी, पूनम कुमारी, वीणा कुमारी झा,सोनाली समदर्शी,चुन्नी कुमारी,अनंता प्रिया,बंदना कुमारी,अमृता झा और मधु कुमारी ने भी अपनी अपनी रचनाएं संग्रहित की है वही डायरी का संपादक प्रियंका प्रियदर्शनी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed