अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी : जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर-सुल्तानपुर गांव में आग लगने से तीन परिवारों का आशियाना ही नहीं सर्वस्व जलकर राख हो गया। हालत यह कि तीनों परिवारों के पास न तन ढकने के लिए कपड़े बचे है और नहीं सिर ढकने के लिए घर ही। पीड़ितों की सहायता के सरकारी प्रयास अभी कागजों में ही दौर रहे है। इन सबके बीच गांव के ही सर्वेश दास उर्फ शेरा अग्निपीड़ितों की सहायता को आगे आए है। मंगलवार को शेरा ने अग्निपीड़ितों तक पहुंचकर उनके बीच अन्न, वस्त्र और नकदी का वितरण किया। साथ ही पीड़ितों को हर संभव सेवा और सहायता का आश्वासन दिया। वहीं सरकार से मिलने वाली सहायता दिलाने का भी भरोसा दिया। शेरा की सहायता को लेकर अग्निपीड़ित बिथिया देवी, विश्वनाथ बैठा व इंदू देवी आदि ने आभार जताया। वहीं शेरा को गरीबों का मसीहा बताया।
बताते चलें कि कभी व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाने और जरायम की दुनिया से संबंध रखने वाले सर्वेश दास शेरा ने अब समाजसेवा की राह पकड़ी है। वह समय-समय पर समाज की सेवा कर लोगों के बीच चर्चित हो रहे है। शेरा ने बताया कि अब समाज की सेवा करना ही एकमात्र मकसद है।
