• Sat. Jun 3rd, 2023

खगरिया बेलदौर प्रखंड क्षेंत्र के अलग-अलग पंचायत में अग्निशामक विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन

ByFocus News Ab Tak

Mar 14, 2023




बेलदौर:- प्रखंड कें अलग-अलग पंचायत में सोमवार को जिला अग्निशमन विभाग के द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों को आग से बचाव को लेकर जागरूक किया। वहीं नुक्कड नाटक का बोबील, महिनाथ नगर एवं तेलिहार पंचायत में आयोजन कर ग्रामीणों को जागरूक किया। मालूम हो कि दुर्गा स्थान महिनाथ नगर के प्रांगण में आयोजित नुक्कड नाटक के द्वारा गर्मी के दिनों में आगजनी की घटना में वृद्धि होने की बात कहकर ग्रामीणों से सतर्कता बरतकर आगजनी की घटना पर अंकुश लगाने की बात कहा। जहां तेज हवा बहने से पूर्व खाना बनाने की बात कहा जबकी चूल्हा जलने के दौरान एक बाल्टी पानी भरकर हमेशा रखने की सलाह दिया।जहां आगजनी के दौरान तत्काल रखा पानी का उपयोग कर संभावित आगलगी की घटना पर विराम लगाने की बात कहा।जबकी आग लगने पर अग्निशमन विभाग के टाॅल फ्री नंबर 101/112 पर शिकायत दर्ज कराने को कहा जिससे अग्निशमन कर्मी मौका पर पहुंचकर घटना पर रोक लगाने को कहा।ज्ञात हो अग्निशमन विभाग विगत एक सप्ताह से प्रखंड के पचोत, दिघौन, डुमरी कुर्बन के अलावा अन्य पंचायत में नुक्कड नाटक का आयोजन कर लोगों को आग लगने पर बचाव को जागरूक किया। मौका पर मुखिया दिनेश यादव, अग्निशमन कर्मी अखिलेश कुमार, गुड्डू कुमार, वार्ड प्रतिनिधी सुरज कुमार, कला जत्था टीम का नेतृत्व तानिया श्री, प्रशांत अधिकारी, रोहित कुमार, रूपेश कुमार, नीतीश कुमार, अभय कुमार के अवावा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

*संवाददाता- रेशु रंजन*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed