रेशु रंजन की रिपोर्ट
खगरिया बेलदौर:-जमीनी विवाद को लेकर पुलिस को काफी परेशान हो रहे है। मामला यह है कि न्यायालय से जीते हुए मामला में दूसरे पक्ष के व्यक्ति लूट का झूठा आरोप लगाकर पुलिस को बुला लेते हैं। जिस कारण आम जनों को काफी परेशानी होती है। इसी कड़ी में बेलदौर थाना क्षेत्र के चिकनी टोला में दो पक्षों जमीनी विवाद को लेकर पुलिस ने दो युवक को पुछ ताछ के लिए थाना ले गया, जहां पुछताछ कर रही। मालूम हो कि रोहियामा गांव निवासी ओम प्रकाश गुप्ता के पुत्र मनीष गुप्ता एवं चिकनी टोला निवासी नंदलाल पासवान के बीच एक बिघा 12 कट्ठा 18 धुर जमीन को लेकर विवाद चल रहा है,जो प्रथम पक्ष का कहना होता है कि यह जमीन मेरा है। वहीं दूसरे पक्ष के नंदलाल पासवान का माने तो उक्त जमीन बासो खेतान गोगरी निवासी से जमीन लड़कर बटाई दाढ़ी घोषित कर डिग्री प्राप्त किया। वही मनीष गुप्ता का कहना है कि मेरे जमीन को लाठी डंडे के बल पर जबरदस्ती कब्जे में ले लिया है और झूठा आरोप लगाते हैं कि मेरे खेत में फसल लगी हुई थी जो लूट लिया। लेकिन दूसरे पक्ष का कहना हुआ कि उक्त व्यक्ति दबंग परिवर्ती के हैं। जिस कारण प्रशासन को मोटी रकम देकर नंदलाल पासवान के परिजनों को प्रताड़ित करने में लगे रहते हैं। जबकि उक्त व्यक्ति को पटना से लेकर गोगरी न्यायालय तक डिग्री मिली है। वही उक्त जमीन पर 144 दो बार हुआ था। जिसमें दूसरे पक्ष के व्यक्ति 144 जीत गए, फिर भी प्रथम पक्ष नहीं मान रहे उक्त बात को। जिस कारण पुलिस दो व्यक्ति को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया, जिनसे पूछताछ कर रही है।
संवाददाता- रेशु रंजन