रेशु रंजन की रिपोर्ट
खगरिया बेलदौर:-खगड़िया एसपी अमितेंश कुमार बेलदौर थाना पहुंचकर वार्षिक निरीक्षण किए। वही करीब 2 घंटे तक विभिन्न विभिन्न संचिका को जांच पड़ताल किए। वही एसपी करीब 2 बजे बेलदौर थाना पहुंचे बेलदौर थाना पहुंचने के बाद गार्ड ऑफ ऑनर पुलिस कर्मियों के द्वारा दिया गया। मौके पर गोगरी पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार, इंस्पेक्टर अक्षय लाल पासवान, थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश, एसआई लाल बिहारी यादव, चंदन कुमार, एएसआई उदय कुमार मंडल, नगीना प्रसाद समेत पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। एसपी अमितेश कुमार ने कहा कि 2 वर्षों में क्राइम पर रोक लगी है। वही लंबित कांडों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। थाना क्षेत्र में हो रहे अपराध पर रोक लगे ताकि आम जनों को किसी भी तरह का परेशानी ना हो। आगे उन्होंने बताया कि जो भी दुखिया थाना पहुंचते हैं तो उन्हें रिसीविंग दे, ताकि मुझे शिकायत नहीं मिल पाए। वही करीब 1 सप्ताह पूर्व 17 वर्षीय किशोरी आंचल कुमारी की शव शीशम के वृक्ष में लटका हुआ मिला था। उक्त मामले में जब पत्रकार एसपी से पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का उजागर हो सकता है। अभी हत्या हुआ है या आत्महत्या इस मामले में हम कुछ नहीं कहना चाह रहे हैं। वहीं एसपी अमितेश कुमार से कुछ दुखिया अपना दर्द आवेदन में लिखकर दिए और थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया कि किसी भी दुखिया से गंभीर होकर बात करें ताकि परेशानी ना हो सके।
*संवाददाता- रेशु रंजन*