रमाशंकर शास्त्री की रिपोर्ट
सीतामढी मिथिला राघव परिवार सेवा न्यास के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को डीएम से मिलकर पुनौराधाम के सीता प्रेक्षा गृह, यात्री निवास व नवनिर्मित अतिथि गृह की साफ-सफाई करा जानकी जन्मोत्सव के लिए सुपुर्द कराने का आग्रह किया।डीएम को सौपें अपने आवेदन में लिखा है कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी जगतजननी जानकी सीता की प्राक्टय स्थली पुनौराधाम में दिनांक 21अप्रैल से 29 अप्रैल तक भव्य जानकी जन्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।जिसके दौरान मंदिर के अंदर श्री रामचरित मानस का नवाह परायण और सीता प्रेक्षा में :सीता चरित्र”पर विव्दान संतो का प्रवचन होगा।महोत्सव को गरिमा प्रदान करने लिए तुलसीपीठाश्वर जगद्गुरु श्रीराभद्राचार्य महाराज के श्रीमुख से श्रीराम कथा का प्रारंभ 24 अप्रैल से जानकी नवमी पर्यंत 29 अप्रैल तक होगा।जिसमें जिला प्रशासन की ओर अपेक्षित सहयोग मिलता रहा है।जानकी जन्मोत्सव को शान्ति और सद्भाव के वातावरण में नौ दिवसीय जन्मोत्सव को सम्पन कराने के सीता प्रेक्षा गृह, यात्री निवास और नवनिर्मित अतिथि गृह को सुव्यवस्थित कर,आयोजन समिति को 20 अप्रैल से 29 अप्रैल तक के लिए सुपुर्द कराने,मंदिर के सजावट के लिए मंदिर की राशि के नियंत्री अधिकारी को जानकी मंदिर तथा सीता कुण्ड का सौन्दर्यीकरण पूर्व की भांति रंग विरंगे विद्युत बल्वों,से कराने,मंदिर परिसर के साफ-सफाई के लिए नगर निगम से आवश्यकतानुसार सफाई कर्मी की प्रतिनियुक्त कराने,सीता प्रेक्षा गृह के दक्षिण-पश्चिम से अव्यवस्थित सड़क को 20 अप्रैल तक दुरुस्त कराने तथा विधि-व्यवस्था संधारण के लिए दण्डाधिकारी के साथ पुलिस बल प्रतिनियुक्त कराने का आग्रह किया गया है।डीएम मनेष कुमार मीणा ने आवश्यक सहयोग का भरोसा दिलाते हुए आवेदन में वर्णित विन्दुओ पर आवश्यक कार्रवाई के लिए वहां मौजूद सदर एसडीओ राकेश कुमार डीडीसी विनय कुमार को निर्देशित किया।प्रतिनिधिमंडल में मिथिला राघव परिवार के त्रिपुरारी प्रसाद सिंह, राम छबिला चौधरी, राम शंकर शास्त्री, दिनेश चन्द्र व्दिवेदी, अंशुल प्रकाश,बाल्मीकि कुमार तथा रंजन कुमार शामिल थे।