अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, जिला के 17 प्रखंडों में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत ग्रामीण युवाओं एवं युवतियों में कौशल वृद्धि के लिए प्रशिक्षण और रोजगार मुहैया कराने के प्रचार प्रसार के लिए उप विकास आयुक्त विनय कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर कौशल रथ को रवाना किया गया | सभी चार कौशल रथ, निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार, सभी 17 प्रखंडों में ग्रामीण युवाओं व युवतियों के कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार हेतु जागरूक करेगा। जिससे अधिक से अधिक ग्रामीण युवा व युवतियां लाभान्वित हो सकेगे।
मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक उमा शंकर भगत, प्रबंधक-जॉब विकास कुमार, प्रबंधक आईबीसीबी अंजय कंठ, प्रबंधक एम एंड इ लोकेश रंजन, प्रबंधक-संचार अभिषेक कुमार समेत सभी जिला परियोजना समन्वयन इकाई के कर्मी मौजूद थे|