• Sat. Jun 3rd, 2023

खगरिया बेलदौर में अपराधियों नें साठ वर्षीय बुजुर्ग को मारपीट गाली-गलौज कर किया जख्मी

ByFocus News Ab Tak

Mar 16, 2023



खगरिया बेलदौर:-अपराधियों ने साठ वर्षीय बुजुर्ग को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। वहीँ परिजनों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर लाया गया‌। जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया। उक्त घटना बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर गांव की है। मालूम हो कि सकरोहर गांव निवासी साठ वर्षीय झारीलाल सिंह गाड़ी रिजर्व करने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान पच्चीस वर्षीय रितेश कुमार मंडल, पैतीस वर्षीय रामामंडल,चालिश वर्षीय मनोज मंडल समेत आधा दर्जन से अधिक व्यक्ति रास्ते को रोककर बुरी तरह से मारपीट किया है। उक्त अपराधी ने दस दिन पूर्व बुजुर्ग व्यक्ति से रंगदारी के तौर पर करीब पचास हजार रुपए मांग किया था, गरीब मजदूर रहने के कारण नहीं दे सका तो अपराधी साजिश रच कर घटना को अंजाम दिया गया। वही अपराधी पहले से घात लगाए हुए बैठे हुए थे। मारपीट के दौरान अपराधी ने दहशत फैलाने के हैसियत से एक फाइर किया। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। उक्त व्यक्ति का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में किया गया। वहीं डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए खगरिया रेफर कर दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है,। मारपीट के दौरान साठ वर्षीय बुजुर्ग घायल हो चुका है। जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में चल रहा है। रितेश मंडल अपने सहयोगी के साथ बुजुर्ग व्यक्ति को मारपीट किया है।

संवाददाता- रेशु रंजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed