खगरिया बेलदौर:- प्रखंड अंतर्गत कैंजरी पंचायत के करीब सभी वार्डों में पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सेवक के द्वारा सार्वजनिक शौचालय निर्माण के नाम पर सरकारी रुपया का बंदरबांट किया गया। वहीँ विभागीय पदाधिकारी जानकर भी अनजान बने हुए हैं। जानकारी के मुताबिक 15वीं वित आयोग अंतर्गत लाखों रुपया के लागत से कैंजरी पंचायत के वार्ड नंबर 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10, समेत विभिन्न वार्डो में पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सेवक के द्वारा शौचालय निर्माण कार्य करवाया जा रहा है, एक शौचालय की अनुमानित लागत राशि लगभग 3,53, 500 रुपया बताया जा रहा है उक्त योजना 2020/21 का है। जानकारी के मुताबिक विभागीय पदाधिकारी से मिलीभगत कर स्थानीय जनप्रतिनिधि बोट बैंक मजबूत करने के नियत से सार्वजनिक शौचालय को परसनल निजी व्यक्ति के दरवाजे पर निर्माण कर रुपैया का बंदरबांट करना चाहते हैं। वही दर्जनभर ग्रामीणों ने बताया कि सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए जब सरकारी आम जमीन उपलब्ध है ही तो फिर प्राइवेट या निजी व्यक्ति के दरवाजे पर सार्वजनिक शौचालय की निर्माण नहीं होना चाहिए। अगर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया भी जा रहा है तो उसका रुख एवं गेट सड़क के किनारे होना चाहिए ताकि आमजन को फायदा हो सके गरीब पीड़ित व्यक्ति के दरवाजे के आसपास उक्त शौचालय की निर्माण होना चाहिए। लेकिन कै़जरी पंचायत में सिर्फ दबंग व्यक्तियों के दरवाजे पर ही एक दो शौचालय छोड़ कर सभी शौचालय का निर्माण किया गया है।वहीं दर्जनों ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पंचायत के जनप्रतिनिधि पदाधिकारियों से मिलकर सिर्फ अपने ही शुभचिंतकों के दरवाजे पर अधिकांश शौचालय का निर्माण करवा रहे हैं जो जनहित में नहीं है क्योंकि जिस जगह पर शौचालय का निर्माण हो रहा है वह उनका अपना निजी घर या दरवाजा है। जहां कोई आम जनता नहीं जा सकते हैं। वहीं लोगों ने सार्वजनिक शौचालय निर्माण की राशि निकाशी पर रोक लगाने की जांच जिला प्रशासन से किए हैं। हालांकि इस संबंध में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बिनय सिंह से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी तक सार्वजनिक शौचालय की राशि की भुगतान नहीं की गई है अगर गलत जगह पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण हुआ है या हो रहा है तो इसमें मुखिया जी का कोई योगदान नहीं बल्कि पदाधिकारी अपने मनमर्जी से जियो टेक कर सार्वजनिक शौचालय निर्माण करवा रहे होंगे।
संवाददाता- रेशु रंजन
