• Fri. Jun 9th, 2023

खगरिया बेलदौर में जमीनी विवाद को लेकर खगड़िया पुलिस कप्तान अमितेश कुमार से लगाया न्याय की गुहार

ByFocus News Ab Tak

Mar 16, 2023

खगरिया बेलदौर:- थाना क्षेंत्र के दिघोंन गांव निवासी पैतीस वर्षीय मोहम्मद अरशद के पुत्र मोहम्मद इम्तियाज ने पुलिस अधीक्षक महोदय खगड़िया को आवेदन दिया है। आवेदन में जिक्र किया है कि दिघोन मौजे में मेरे पूर्वज रैयत के खतियानी वास जमीन व कृषि योग्य जमीनों को गांव के ही अड़तालीस  वर्षीय मोहम्मद इकराम द्वारा फर्जी ढंग से केवालगी जमीन बताकर जबरन दखल करने को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा है। जिसको लेकर नामित व्यक्तियों नें मेरे पूर्वज की निजी वास जमीन में वास जमीन में बने कच्ची घर को तोड़कर पक्का घर बनाने की मंशा से बीते 28 फरवरी 2023 को करीब 9 बजे ईंट रखकर जमीन को अतिक्रमण कर लिया, हटाने को लेकर कहते हैं तो उक्त व्यक्ति मारपीट पर उतारू हो जाता है। वही थाना अध्यक्ष द्वारा नामित के प्रभाव में आवेदन को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। वही 2 मार्च 2023 को दबंगों के द्वारा मेरे पूर्वजों की नीज जमीन पर जबरन पक्का भवन बनाने की बातें हो रही है। वही सभी दबंगों के द्वारा मेरे ऊपर बेलदौर थाना में झूठा आरोप लगाकर आवेदन दिया। जिस कारण परिजन डरे सहमे हुए हैं। उक्त मामले में उक्त व्यक्ति के ऊपर उक्त गांव के ही चलितर सादा के द्वारा झूठा आरोप लगाकर मामला दर्ज करवा दिया। जिससे परिजनों डरे सहमे हुए हैं।
संवाददाता- रेशु रंजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *