खगरिया बेलदौर:-पुलिस नें शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शराबी शराब पीकर ग्रामीणों के बीच गाली गलौज कर रहे थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना टोल फ्री नंबर एक सौ बारह कें पदाधिकारी को दिया। सूचना पाते ही उक्त पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर शराबी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कर एक पदाधिकारी ने बेलदौर पुलिस को सौंप दिया। वही शराबी का पहचान बेलदौर थाना क्षेत्र के कंजरी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर सोलह गवास गाँव निवासी शंभू चौधरी के रूप में पहचान हुआ है। वही पुलिस के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में कोरोना जांच करवा कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया कि बीते रात्रि एक शराबी को गिरफ्तार किया गया। जिसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
संवाददाता- रेशु रंजन
