• Fri. Jun 9th, 2023

मनीष कश्यप पर बिहार पुलिस ने कसा शिकंजा,कुर्की के बाद बेतिया के जगदीशपुर थाना में मनीष ने किया आत्म समर्पण

ByFocus News Ab Tak

Mar 18, 2023

मनीष कश्यप द्वारा हाल ही में तमिलनाडु में बिहारी लोगों पर हमले की कथित भ्रामक खबरें और वीडियो पोस्ट करने के आरोपों में यूट्यूबर मनीष कश्यप को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. मनीष ने बेतिया के जगदीशपुर थाने में सरेंडर किया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दी.
बताते चले की मनीष कश्यप के घर की पुलिस द्वारा कुर्की जब्ती की जा रही थी. उसी दौरान जगदीशपुर थाने में पहुंचकर मनीष ने अपने आप को सरेंडर किया. वे पिछले कई दिनों से फरार चल रहे थे. यूट्यूबर मनीष कश्यप के घर कोर्ट के आदेश के बाद कुर्की शुरू हुई थी. इसके लिए कई थानों की पुलिस को बुलाया गया था. मझौलिया थाना क्षेत्र के महना डुमरी में मनीष कश्यप के घर का बेतिया पुलिस की ओर से यह कार्रवाई हुई.
इसके पहले 193/21 मझौलिया कांड में मनीष कश्यप की जमानत उच्च न्यायालय ने ख़ारिज कर दिया था. मनीष कश्यप पर सिर्फ बेतिया में सात आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह पांच मामलों चार्जशीटेड है. एक मामले में जमानत पर और एक मामले में हाई कोर्ट पटना ने भी अग्रिम जमानत ख़ारिज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *