अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढी परिहार जिले के भारत नेपाल सीमा के सरहद पर अवस्थित परिहार प्रखंड के कोईरिया पिपरा गांव निवासी प्रोफेसर शीतल किशोर सिंह एवं श्रीमति अन्नपूर्णा सिंह के युवा उद्यमी सुपुत्र आशुतोष शंकर सिंह जिनका लालन पालन रीगा क्षेत्र में हुआ जहां उनका ननिहाल है को बिहार दिवस पर पटना में ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ द्वारा “प्रेरणास्रोत्र सम्मान 2023” पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। आशुतोष देश के अग्रणी एथेनॉल टेक्नोलॉजी एवं ईपीसी कंपनी रिग्रीन एक्सल ईपीसी इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के निदेशक है। देश के विभिन्न राज्यों के साथ साथ बिहार में एथेनॉल प्लांट का हब बनाने का कार्य कर रहे है, जिससे युवाओं को रोजगार एवं किसानों को उनके फसल का उचित दाम मिल रहा है।आशुतोष एक छोटे से प्रखंड से उठकर पूरे देश में बिहार एवं सीतामढ़ी जिले का नाम रौशन कर रहे हैं।आशुतोष को बिहार के युवाओं का प्रेरणास्रोत बताया गया है। इस कार्यक्रम में बिहार के 1200 से अधिक युवा भाग लेंगे जो विभिन्न क्षेत्रों में बिहार का नाम रौशन कर रहे हैं। वे उद्योग क्षेत्र के साथ-साथ बिहार में राजनित में भी अपना योगदान दे रहे हैं। आशुतोष भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता सह पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भी हैं। समाज के हर वर्गों के उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित आशुतोष ,सामाजिक कार्य करते रहते हैं। उनका एक ही लक्ष्य है बिहार को अन्य विकसित राज्यों की तरह “आत्म निर्भर” बनाना।