• Fri. Jun 2nd, 2023

आटो चलाने वाले की बिटिया कामर्स में दूसरी स्टेट टापर तो चिकन बेचने वाले की बिटिया आर्टस में छठे स्थान पर।

ByFocus News Ab Tak

Mar 21, 2023


–81 प्रतिशत छात्रों ने पाई सफलता।
–31500 छात्रों ने दी थी परीक्षा।

अमित कुमार की रिपोर्ट

सीतामढ़ी, इंटरमीडिएट की परीक्षा में एक बार फिर सीतामढ़ी की बेटियों ने जलवा बिखेरा है। यहां की दो बेटियों ने राज्य स्तर पर मुकाम हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है। सुरसंड में आटो चलाने वाले मनोज साह की पुत्री भूमि कुमारी ने कामर्स विषय में राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है तो सीतामढ़ी शहर के रीगा रोड में चिकन बेचने वाले मो. मकबूल की बिटिया आशिया परवीन ने आर्टस में राज्य में छठा स्थान हासिल किया है। दोनों ही बेटियां तंगहाली में सफलता के परचम लहराकर साबित कर दिया है कि दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो कोई बाधा आड़े नहीं आती। इनकी सफलता से घर-परिवार के साथ-साथ पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। सुरसंड के प्लस टू विशेश्वर रामेश्वर शाही गर्ल्स हायर सेकेंडरी, सीतामढ़ी की छात्रा भूमि कुमारी बिहार में कामर्स में सेकंड टॉपर आई है। उसको 474 अंक यानी 94.8 प्रतिशत प्राप्त हुए हैं।इस प्रकार वह राज्य में दूसरे स्थान पर आई है। वहीं आर्ट्स में रघुनाथ झा कालेज, सीतामढ़ी की छात्रा आशिया परवीन बिहार में छठे स्थान पर आई है। उसको 464 अंक यानी 92.8 प्रतिशत प्राप्त हुए हैं। सुरसंड नगर पंचायत वार्ड नंबर 2 के मनोज साह की वह पुत्री है। उसके पिता आटो चलाकर परिवार का गुजारा करते हैं। मैट्रिक परीक्षा में भी इसने प्रथम श्रेणी से पास की थी। आगे चाटर्ड एकाउंटेंट बनना चाहती है। आशिया परवीन के पिता मो. मकबूल सीतामढ़ी में रीगा रोड में खैरवा चौक पर ही चिकन बेचते हैं। उसकी मां साजदा खातून गृहिणी हैं। वह तीन बहनों में सबसे बड़ी है। रीगा रोड जानकी स्थान वार्ड नंबर 2 की रहने वाली है। आशिया परवीन का कहना है कि मुफिलीसी में पढ़ते हुए उसने ये सफलता हासिल की है। आगे सिविल सर्विसेज क्वालीफाइ करना ही लक्ष्य है। इतिहास विषय उसका पसंदीदा है। सेल्फ स्टडी करके ही उसने यह सफलता पाई है। उसकी छोटी बहन साइमा परवीन 9वीं कक्षा में पढ़ती है जबकि, तीसरी बहन नाजिया परवीन अभी पहली कक्षा में है। आशिया के बिहार टापर होने की खबर मिलते ही खुशियाें से सबके चेहरे खिल उठे। बधाई देने वालो का तांता लग गया।विदित हो कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा- 2023 में 31500 ने भाग लिया था ,जिसमें 16307 छात्राओं और 15193 छात्रों की संख्या थी।जिसमे विज्ञान संकाय में 19,268, आर्ट्स में 9,485, कॉमर्स मे 2,301 व वाेकेसनल काेर्स मे 25 परीक्षार्थी शाामिल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed