• Sat. Jun 3rd, 2023

बिहार में इंटर परीक्षा का रिजल्ट आते ही संस्थानों में जश्न का माहौल।इंटर परीक्षा का रिजल्ट आते ही संस्थानों में जश्न का माहौल।

ByFocus News Ab Tak

Mar 21, 2023

अमित कुमार की रिपोर्ट

सीतामढ़ी, ज़िला मुख्यालय स्थित एम पी हाई स्कूल डुमरा के छात्रों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ज़ारी इंटर परीक्षा में एक बार फिर से अपना जलवा बिखेरा है।विद्यालय के 90 प्रतिशत से अधिक छात्र उतीर्ण हुए है।विद्यालय के छात्र पिंटू कुमार ने कला संकाय में 458 अंक लाकर एम पी हाई स्कूल समेत पूरे जिले का नाम रोशन किया है।पिंटू कुमार ने बताया कि शिक्षक मो अंजुम रेजा सर के विशेष मार्गदर्शन में उसने तैयारी की थी। डॉ मनीष कुमार,जितेंद्र माधव, ज़फीर सर तथा नीलमणि सर ने तैयारी में विशेष रूप से मदद की ।

विद्यांगन के सभी परीक्षार्थियों ने शतप्रतिशत पाई सफलता।
–जिला मुख्यालय के भीसा रोड स्थित विद्यांगन के छात्रों ने इंटरमीडिएट में इसबार फिर से परचम लहराया है। इस बार संस्थान में 25 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था, जिसमे 20 ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर संस्था का नाम रौशन किया है। सबरीन खानम ने 438, नीलोफर ने 435, रंजना ने 429,संध्या 413, साहिबा ने 417 व अंजलि ने 416 समेत 20 परीक्षार्थियों ने फर्स्ट डिवीजन प्राप्त किया है। इंटरमीडिएट के रिजल्ट आने पर सेंटर पर जश्न का माहौल था। सफल परीक्षार्थियों को मिढाई खिला कर निदेशक एस एन झा, शिक्षक नेहाल अहमद ,राजीव,सत्यम ,चंदन, अनित समेत सभी शिक्षको ने परीक्षार्थियों को सम्मानित किया। वही
डुमरा प्रखंड के भासर स्थित संस्कार भारती हाई स्कूल में इंटर के रिजल्ट में 63 बच्चे में 48 बच्चे के प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए एवं 15 बच्चे द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। मौके पर प्रधानाचार्य सफल बच्चों को मिठाई खिलाकर बच्चो को प्रोत्साहित किया। मौके पर नीतीश कुमार गौतम संतोष कुमार ,अमृतेश कुमार, मन्नान अंसारी ,दामोदर को सभी बच्चे को सम्मानित किया गया। जिसमें बिंदिया कुमारी को 442 एवं रजनी कुमारी को 363 तथा मीनू कुमारी को 390 कंचन कुमारी को 360 संजू कुमारी को 316 शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed